बैंक फ्रॉड- बचाव और सावधानी

बैंकिंग फ्रॉड

आजकल जबसे नेट सस्ता हुआ है, मोबाइल सभी की पहुच में आगया है। धीरे धीरे नेट का इस्तेमाल हमारी जरूरत बनता जा रहा है। इसी के साथ शुरू हो गया है आपकी निजी जानकारी चुराने से लेकर आपके बैंक अकाउंट को खाली करने की साजिशें। 

ओर ये सब कब ,कहाँ ओर किसके साथ हो जाय कुछ कहा नही जा सकता। आपकी सावधानी ही आपका बचाव है। बस थोड़ी सी सतर्कता आपको आने वाली कई मुश्किलो से बचा सकती है। 

ऑनलाइन ठगी के कई तरीके है। जिनमे से आपने कई के बारे में सुना होगा,पढ़ा होगा और देखा भी होगा। 

आइये आजकल जो तरीके है उनपर नज़र डालते है।

बैंक फ्रॉड , एटीएम पिन, नेट बैंकिंग

अगर आप इनमें से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करते हैं तो आप को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। ठगी के कई तरीकों में से सबसे प्रचलित तरीक़ा है आपके एटीएम का पिन हासिल करना। इनसे बचने के कुछ तरीके है-


1. अपना एटीएम कार्ड के 16नम्बर किसी को नदे। हमेेशा ध्यान रहे कि आपका कार्ड ओर cvv पिन हमेेशा सुरक्षित रहे ।

2. ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले यह देख लें कि आप जिस वेबसाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं वह सिक्योर हो। (मतलब htpps:/ )

3.  हमेशा प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड की हुई एप्लीकेशन का ही इस्तेमाल करें।

4. सार्वजनिक कंप्यूटर या लैपटॉप से कभी भी अपने ऑनलाइन खाते को चेक या लॉगइन न करें।

5. अपने कंप्यूटर के अलावा किसी अन्य कंप्यूटर या लैपटॉप में कभी भी पासवर्ड सेव का ऑप्शन न चुने।

6. और सबसे महत्वपूर्ण बात हर कुछ महीनों में अपना पासवर्ड या पिन चेंज करते रहें और हमेशा ध्यान रखें कि वहां पर आपके जन्मदिन या आपके मोबाइल नंबर से जुड़ा ना हो ।
7. एटीएम बूथ पर जाते समय रखी जाने वाली सावधानियां में से सबसे जरूरी सावधानी है कि हमेशा चेक करें कि जिस कार्ड होल्डर में आप कार्ड डाल रहे हैं वह फिक्स हो। 

8. एटीएम बूथ में अपना एटीएम किसी अनजान व्यक्ति को ना दें काम होने के तुरंत पश्चात एटीएम को अपने जेब या पर्स में रख दें।

9. कई बार देखने में आता है कि एटीएम से पैसे निकालने के बाद लोग सीधे निकल जाते हैं ट्रांजैक्शन पूरा होने के बाद ही जब तक मैंने स्क्रीन सामने ना दिखाई दे तब तक आप एटीएम से दूर ना जाए।

10. एंड्राइड फोन गुम हो जाने पर आपको शायद पता नहीं आप कितनी बड़ी मुसीबत में आ सकते हैं इसलिए अपनी मोबाइल बैंकिंग के एप्लीकेशन को हाइड  करें।

11. कभी भी अपने मोबाइल के पिन पासवर्ड इन्हें s.m.s. या नोट में सेव ना करें। 

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम इस इंटरनेट की दुनिया में बैठे हुए जाल साजो से बच सकते हैं और अपनी जिंदगी को सुगम और आसान बना सकते हैं। हमें चाहिए कि इन सभी आदतों को हम जितनी जल्दी अपनाएं और ईन आदतों को ज्यादा लोगों को इस बारे में बताएं तभी हम इन फ्रॉड और ठगों से बच पाएंगे ।

आपको यहां लेख कैसा लगा जरूर बताइएगा ।आपके सुझाव आमंत्रित हैं ,और आपने और आपके परिवार ने अगर किसी इंटरनेट फ्रॉड का सामना किया है तो उसे भी हमें हमसे जरूर शेयर करें धन्यवाद।।


टिप्पणियाँ