बैंक और उससे जुड़े फ्रॉड
आजकल देखने में आया है कि ठग बैंक स्कीम ,एटीएम स्कीम और नेट बैंकिंग के द्वारा भोले भाले ग्राहकों को बहुत ही आसानी से बेवकूफ बनाकर उनका पैसा ठग लेते हैं। ऐसे में चाहिए कि हम सावधान रहें तथा थोड़ी सतर्कता बरतें। बैंकिंग फ्रॉड आजकल आम हो चुके हैं ,हम टीवी, अखबार और आसपास ऐसी घटनाएं देखते रहते हैं सुनते रहते हैं।
आइए जानते हैं बैंकिंग फ्रॉड किस प्रकार के होते हैं।
एटीएम की क्लोनिंग--
आजकल एटीएम बूथ में हम जहां पर कार्ड डालते हैं उस जगह एक ऐसी डिवाइस लगा दी जाती है, जो आपके कार्ड की सारी डिटेल कॉपी कर लेती हैं। यह डिवाइस दिखने में बिल्कुल ही असली कार्ड होल्डर के समान होती है लेकिन यह रिमूवल होती है ।जब इस डिवाइस में कई लोगों के एटीएम की जानकारी आ जाती है तो बाद में ठग इस रिमूवेबल डिवाइस को निकाल कर इसके अंदर से आपकी कॉर्ड की सारी जानकारी का गलत इस्तेमाल करते हैं और कई बार आपको पता भी नहीं चलता और आपका बैंक एकाउंट पूरा साफ़ हो चुका होता है । इस प्रकार की जालसाजी पिछले कुछ वर्षों से बढ़ती ही जा रही है । इससे बचने के लिए आप जब भी एटीएम बूथ में जाएं तो एटीएम होल्डर को एक बार पुल कर कर या खींच कर देखें, अगर वह नहीं निकलता है तो वह एटीएम सुरक्षित है आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
स्पाई कैमरे के द्वारा--
यह जालसाजी करने का एकदम नया तरीका है । इसमें एक छोटा कैमरा कीपैड पैनल के ऊपर या स्क्रीन के ऊपर लगा दिया जाता है । जब भी आप अपना पिन इंटर करते हैं तो वह उसे रिकॉर्ड कर लेता है बाद में क्लोन मशीन से निकले हुए डांटा और स्पाई कैमरे से मिले पिन दोनों का समय मिला कर आप की जानकारी को पुख्ता किया जाता है । उसके बाद आपके कार्ड का क्लोन बनाकर आप ही के पासवर्ड से आप ही का बैंक अकाउंट खाली कर दिया जाता है।
इससे कैसे बचें
इससे बचने का सबसे सही तरीका है कि आप एटीएम मशीन का प्रयोग करते समय यह भली-भांति चेक कर ले की उस मशीन के पैनल के आसपास कोई उभरी हुई सतह न हो या कैमरे जैसा कोई डिवाइस नजर ना आ रहा हो।
आपको भ्रमित कर कर--
सबसे आम और आसान तरीका जो आजकल आप कई जगह होता देखते हैं।
ऐसा अक्सर देखने में आया है कि जब कोई बुजुर्ग या जिन्हें मशीन का प्रयोग आसानी से करना नहीं आता है उनके पास कोई व्यक्ति आकर उनकी मदद करने का आग्रह करता है । यह व्यक्ति दिखने में सज्जन होता है ,और वह उसे अपना कार्ड दे देता है। बहुत ही चालाकी से उस कार्ड का प्रयोग ना करके उसी के जैसे दूसरे कार्ड का प्रयोग करता है ,और जब यह व्यक्ति अपना पिन डालता है तो वह काम नहीं करता । बाद में वह उसे फिर से आकर कोशिश करने को कहता है , तब तक वही सज्जन जो उसका पिन भी जान चुका है उसका कॉर्ड का इस्तेमाल करके उसका पूरा अकाउंट साफ कर चुका होता है।
इस धोखाधड़ी से कैसे बचे
इस धोखाधड़ी से बचने का सबसे आसान उपाय हैं कि एटीएम मशीन का प्रयोग आप स्वयं करें तथा अपना कार्ड और पिन किसी भी कीमत पर किसी अनजान व्यक्ति को न सोपे।
तो देखा आपने कई तरीके हैं जिसमें आपकी एक असावधानी आपको और आपके पूरे परिवार को गहरी आर्थिक क्षति पहुंचा सकती है। इसलिए हमेशा एटीएम का इस्तेमाल करते समय सतर्क रहें ,और सावधानी से एटीएम इस्तेमाल करने के पश्चात अपना लेनदेन पूर्ण करें। आपकी सावधानी ही आपका बचाव है।
उपरोक्त जानकारी आपको कैसी लगी नीचे कमेंट करके जरूर बताइएगा तथा इस लेख को अपने परिवार वालों के साथ शेयर कर उन्हें भी जागरूक कीजिए , ताकि वह भी भविष्य में ऐसे किसी भी होने वाले फ्रॉड से बच सकें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your feedback!!!