मोबाइल को सुरक्षित बनाएं कुछ आसान उपाय

 टैक समाचार।
The Tech Master

Technology-news का नया अड्डा।।

आप में से कई लोग मोबाइल का इस्तेमाल तो करते ही होंगे और खासकर एंड्राइड मोबाइल का । एंड्राइड मोबाइल आज की आवश्यकता बन चुका है । हमारे कई छोटे-मोटे काम हम बड़ी आसानी से चुटकियों में घर बैठे कर लेते हैं। अब चाहे वह बैंक  का काम हो या गैस बुकिंग या बिजली बिल भरना, फोन रिचार्ज ,डीटीएच रिचार्ज जिसे कई छोटे-मोटे काम अब बहुत ही आसानी से घर बैठे किए जा सकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि आपकी थोड़ी सी  असावधानी आपको दुविधा में डाल सकती हैं। आज हम आपको बताएंगे टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई कुछ बातें जिन्हें ध्यान में रखकर हम बेफिक्र होकर डिजिटल लेनदेन कर सकते हैं।

 यूपीआई से लेन-देन में सावधानी -

आजकल गूगल पे,अमेज़न पे, फोन पे,और न जाने कितनी ही यूपीआई से संबंधित एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है । और हम बड़ी ही आसानी से इनसे अपना लेनदेन करते रहते हैं। लेकिन इसका इस्तेमाल करते वह भी हमें थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है । जब भी हम यूपीआई से लेनदेन करें तो यह सुनिश्चित करें कि हम जिस अकाउंट में पैसे डाल रहे हैं उसका नाम बिल्कुल सही दिख रहा हो , कई बार हम जल्दबाजी में थोड़ी सी गलती कर देते हैं और मोबाइल नंबर से जब पेमेंट करते हैं तो 1 या 2 डिजिट इधर-उधर होने पर पैसे किसी अन्य खाते में जाने की संभावना है बन जाती है। इसी के साथ यूपीआई का पासवर्ड या पिन कोड थोड़े थोड़े समय पश्चात बदलते रहना चाहिए।

 फोन को लॉक रखना-

अगर आप अपने फोन के अंदर डिजिटल पेमेंट एप्लीकेशंस का इस्तेमाल करते हैं, तब आपके लिए यह बहुत ही जरूरी हो जाता है कि आप अपने फोन को password-protected या पिन कोड के द्वारा प्रोटेक्ट करें । हमेशा गूगल की फाइंड माय फोन सर्विस ऑन रखें ताकि फोन के गुम हो जाने पर आप रिमोट के द्वारा अपने फोन के डाटा को इरेस कर सकें।

मोबाइल जंक क्लीनर एप्लीकेशन-

जंक क्लीनर का नाम तो आपने सुना ही होगा और जब आप गूगल प्ले स्टोर पर इस नाम से एप्लीकेशन को सर्च करेंगे तब आपको सिर्फ जंक ही मिलेगा।  इसलिए सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन गूगल की तरफ से निकल कर आई है जिसका नाम है गूगल फाइल  गो आपको सिर्फ इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल थोड़े थोड़े दिन मैं अपने फोन में  उपस्थित cache file और दूसरी जंक फ़ाइल को हटाने में बड़ी आसानी से डिलीट कर सकते हैं । क्योंकि यह एप्लीकेशन गूगल ने डिवेलप की है तो यह एंड्राइड फ्रेंडली है और कम स्पेस लेेते हुए बहुत ही अच्छा परफॉर्मेंस देती है ।सस्ती चायनीज एप्लीकेशन से बचना होगा जो प्ले स्टोर पर ढेरों में उपलब्ध है।

पब्लिक प्लेस में मोबाइल का इस्तेमाल-

आप में से कई पब्लिक प्लेस के अंदर मोबाइल का इस्तेमाल जमकर करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इसके साइड इफेक्ट कितने खतरनाक हो सकते हैं ।आपका ध्यान थोड़ा सा चूका और कोई आपका पूरा एकाउंट साफ कर सकता है । ऐसा ही एक वाकया अमेरिका के मिशिगन में हो चुका है जहां एक बस मैं एक व्यक्ति अपने मोबाइल से डिजिटल लेनदेन कर रहा था और उसके पीछे वाले व्यक्ति ने उसकी डिटेल्स रिकॉर्ड कर बाद में उसका पूरा अकाउंट हि साफ़ कर दिया।  इसलिए जब भी आपको डिजिटल ट्रांजेक्शन करें तो यह सुनिश्चित करें कि आप के आसपास या आप के लेनदेन को कोई देख ना रहा हो। 


 यह कुछ छोटी-छोटी बातें हैं ,और आज के डिजिटल लेनदेन के समय में इन बातों का महत्व बहुत बढ़ गया है तो अब अपने इन बातों को ओर पोस्ट को  शेयर कीजिए। इस आर्टिकल को अपनों के साथ सांझा कीजिए ताकि वह भी बचें और डिजिटल लेनदेन सुरक्षित हो ।


(उपरोक्त आर्टिकल टेक एक्सपर्ट की सलाह से तैयार किया गया है आपके विचार आमंत्रित हैं धन्यवाद)

टिप्पणियाँ