दोस्तो
आज कल एटीएम कार्ड को हैक या आपसे कार्ड की डिटेल्स लेकर धोकाधड़ी करने की घटनाएं आम हो चुकी है।
इस लेख में हम आपको एटीएम से होने वाली धोखाधड़ी से बचने के उपाय बतायगे।
1. कभी भी अपने कार्ड की डिटेल्स फोन पर किसी को न दे।
2. बैंक वाले कभी भी आपसे कार्ड की डिटेल्स नही मांगते।
3. अनजान व्यक्ति के सामने अपने कार्ड को न निकाले और नाही किसी के सामने पिन इंटर करे।
4. पिन को हमेशा याद रखे इसे कहि लिखे न।
5. एटीएम मशीन का इस्तेमाल करने के बाद पूरी तरह से एग्जिट होने के बाद ही बाहर निकले।
6. कार्ड गुम हो जाने पर तुरंत उसे ब्लॉक करवाए।
7. एटीएम का पिन हर 3 माह में चेंज करते रहे।
8. बुजुर्ग व्यक्तियों और बच्चों को भी इस बारे में अवगत करवाए।
थोड़ी सी सावधानी आपको परेशानी से बचा सकती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your feedback!!!