टेलीग्राम चैनल -ठगों का नया अड्डा

नमस्कार दोस्तो।।

जैसा कि आपको पता ही है ,फर्जी तरीके से पैसे कमाने के लिए आज कल नए नए ट्रेंड चल रहे है। बस आपकी थोड़ी सी लापरवाही ओर आपका पूरा एकाउंट साफ।।

हमारे पहले ब्लॉग में हमने paytm money double करने वाले टेलीग्राम चैनल का पर्दाफाश किया था। डर के मारे उसने अपना चैनल बन्द कर दिया ,पर ऐसे कई लोग अब भी मौजूद है। जो नए नाम से एकाउंट खोल कर नए नए शिकार फसा लेते है। 

मिलिए हमारे नए (अ)वैज्ञानिक से।
आप सबसे पहले क्या देखेंगे? सब्सक्राइबर्स!!!
बस यही आप मात खा गए! ये सभी फेक एकाउंट से जोड़े गए लोग है। जिन्हें ऐसे चैनल में ऐड होने की कुछ कीमत दी जाती है ताकि आप जैसे लोग संख्या देख कर इनके झांसे में आजाये। 

ओर ये बिल्कुल असली स्क्रीन शॉट शेयर करते है!जी हां! सही पढ़ा आपने ,बिल्कुल असली। लेकिन वो इन्ही के किसी दोस्त,घरवाले, या परिचित के होते है,जिसके द्वारा वो हमें ये अहसास करवाते है कि वो कितने असली ओर सच्चे है,लेकिन एक बार आपने पैसे दिए तो आपको ब्लॉक करने में वो एक सेकंड की भी देरी नही करेंगे। 

इसलिए ऐसे ओर इस जैसे कितने ही एकाउंट है उनसे दूर रहिये ओर अपना पैसा सुरक्षित रखिये।


(लेखक स्वयं 750 रु का चूना लगवा चुका है । अब आप खुद समझदार है, चुना लगवाक़े समझोगे या बिना चुने से ही । मर्जी आपकी) 


टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for your feedback!!!