नमस्कार दोस्तो,
कोरोना समय मे लोग घरों में कैद है और मनोरंजन के लिए अब सिर्फ टीवी या मोबाइल ही काफी नही है। लोग अब OTT प्लेटफॉर्म की तरफ भी आकर्षित हो रहे है,जिनमे जाना माना नाम है नेटफ्लिक्स का।
इसके प्लान की बात की जाय तो ये 199 से शुरू होकर 699 रु तक उप्लब्ध है। जाहिर है बाकीयो से थोड़ा महंगा है और इसी का फायदा कुछ लोग उठा कर आपको ठग लेते है।
ओर ये गोरखधंधा चल रहा है टेलीग्राम चेंनल पर। यहां आप ऐसे चेनलो की भरमार देखेंगे जिनमे हजारो सब्सक्राइबर है और ये सब स्क्रीनशॉट से भरे है।
ये कभी आपको 100 रु में 2 मोबाइल तो कभी 350 में साल भर का लालच दे देकर पहले तो पैसे ठग लेंगे ओर बदले में जो आईडी मिलेगी वो या तो चलेगी नही ओर चली भी तो दो चार दिन में बंद हो जायेगी ,उसके बाद तू कौन में कौन??
ओर ये लोग यही नही रुकते, इनके पास अमेज़न प्राइम, ज़ी5 से लेकर हर OTT का जुगाड़ रहता है।
आज कल ये गेम के लिए भी फ्री कॉइन ओर पास आफर कर रहे है। ऐसे किसी भी गोरखधंधे में पड़ने से अच्छा है आप सीधे कंपनी की वेबसाइट पर जाकर ही पैक खरीदे।
आगे तो आप समझदार है ही!!
है ना!!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
Thanks for your feedback!!!